सुधीर पावर लिमिटेड सिलवासा गुजरात से एक प्रवासी मजदूर का पत्र

Spread the love

Labour, Workers,migrant labour
Migrant Labour 

हम सब मजदूर सुधीर पावर लिमिटेड सिलवासा के वर्कर है।
लाक डाउन के बाद से हम लोगो का काम बन्द पड़ा है।
कम्पनी ने हम लोगों को खाने या कमरे का किराया के लिए कोई आर्थिक सायायता नहीं की।
ठेकेदार प्रदीप शर्मा फोन नहीं उठा रहा है।
गुजरात सरकार हम मजदूरों को खाने के लिए कोई सहयोग नहीं कर रही है।
मकान मालिक को किराया हम लोग नहीं दे पा रहे है तो मकान मालिक अपना कमरा खाली करा रहा है।खाली न करने पर कमरे कि बिजली काट दी है भयंकर गर्मी में बिना बिजली का रह पना मुश्किल है खाली पेट।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मीडिया में कहा था कि हम अपने मजदूरों को वापिस बुलाएंगे हम सब के चेहरे पर खुशी की चमक आयी।
जब हम सब अथाल चौकी पर गए,बताए कि यूपी सरकार हम लोगो को बुला रही है हम सब अपने यूपी जाना चाहते है। तो चौकी इंचार्ज डाट कर कहा ये सब अफवाह है,
 यूपी सरकार झूठ बोल रही है किसी को नहीं बुला रही है सब कोई अपने अपने रूम पर जाओ।
बाहर मत निकलना नहीं तो केस लिखकर जेल में डाल दूगा।
अपने प्रदेश वापिसी के लिए सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर फोन नहीं लगता अगर दो दिन में लग भी जाता है तो हम सब अपनी पीड़ा बताते है कि हम अपने यूपी आना  चाहते है तो बात सुनने की जगह फोन काट दिया जाता है।
इस सिलवासा इलाके में 12-14 हजार प्रवासी मजदूर है,सब के साथ ऐसा ही बर्ताव हो रहा है।
हमारी मदद के लिए 7732898750 संपर्क करने की कृपा करे।
अजय विश्वकर्मा
राजू विश्वकर्मा
उमाकांत विश्वकर्मा
प्रमोद बिंद
ग्राम – रेरा,थाना – घूरपुर, तहसील – बारा,जिला – प्रयागराज

हम सब अपने गांव रेरा के प्रधान से बात किए तो बोले यहा से कुछ नहीं होगा जो होना है वहीं सिलवासा से ही होगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *