OBC BHU Varanasi : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रावासों में संवैधानिक व्यवस्था के तहत ओबीसी का 27% आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर पीछले आठ-नौ साल से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लगातार आन्दोलन जारी है, लेकिन बीएचयू प्रशासन को पिछड़ा वर्ग के छात्रों की हकमारी के अतिरिक्त कुछ दिख ही नहीं रहा है।
बीएचयू प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि छात्रावासों में ओबीसी का 27% आरक्षण लागू करने के लिए बनायी गयी पांच सदस्यीय समिति ने अपनी संस्तुति दे दी है, जिस पर केवल बीएचयू कुलपति का हस्ताक्षर होना बाकी है, जो एक घंटे के अंदर पूरा हो जाएगा। अफसोस की बात है कि शनिवार को बीस दिन पूरा होने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की है, जिस विश्वविद्यालय के छात्रावासों में ओबीसी आरक्षण लागू करने की बात कही गयी हो। विश्वविद्यालय प्रशासन के तानाशाह रवैए और रोज-रोज के वादाखिलाफी से आजिज होकर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं घूम-घूमकर 01 फरवरी, 2022 को बीएचयू विश्वनाथ मंदिर से लंका गेट तक पैदल मार्च निकालकर सभा आयोजित करने के लिए कैंपेनिंग शुरू किये हैं। छात्रा-छात्राओं का आज का कैंपेनिंग व माइक मीटिंग सीर गेट से शुरू होकर छित्तूपुर गेट पर समाप्त हुआ।
BHU students Protest
OBC BHU Varanasi : पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं अपने हक़-हकूक की लड़ाई
जानकारी के लिए अवगत कराना है कि शिक्षण संस्थानों में दाखिला के साथ-साथ छात्रावासों की आवंटन प्रक्रिया में संवैधानिक व्यवस्था (OBC BHU Varanasi) के तहत ओबीसी का 27% आरक्षण सन् 2006-07-08 से लागू है, लेकिन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय आज तक अपने छात्रावासों में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया है, जबकि ओबीसी फण्ड से 39 छात्रावासों का निर्माण हुआ है जिसमें कम से कम हर साल दस हजार छात्र रह सकते हैं। एक छात्र को विश्वविद्यालय परिसर के बाहर रहने पर किराए के रूप में माकान मालिक को कम से कम औसतन 25000-30000 हजार रुपए देना पड़ता है, जबकि वही छात्र विश्वविद्यालय के छात्रावासों में हजार से दो हजार रुपए में साल भर रह सकता है। यही कारण है कि पीछले आठ-नौ साल से विश्वविद्यालय के पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं अपने हक़-हकूक की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन बीएचयू प्रशासन को उनकी हकमारी के अतिरिक्त कुछ नहीं सुझ रहा है।
BHU Students Protest For OBC reservation
01 फरवरी, 2022 को बीएचयू विश्वनाथ मंदिर से लंका गेट तक पैदल मार्च निकालकर सभा आयोजित करने के लिए आज कैंपेनिंग व माइक मीटिंग (OBC BHU Varanasi) करने वाले छात्रों ने कहा कि हम लोग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को चेतावनी दे रहे हैं कि जितना जल्द हो सके, विश्वविद्यालय के छात्रावासों में ओबीसी आरक्षण लागू करने की फरमान जारी करें। नहीं, तो उनका भी वही हस्र होगा जो देश के किसानों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली को घेरकर किया था। यदि बीएचयू प्रशासन छात्रावासों में ओबीसी आरक्षण लागू करने में देरी करेगा तो हम लोग भी कुलपति आवास व कुलपति कार्यालय का घेराबंदी करेंगे, तब उन्हें मजा आयेगा।
कैंपेनिंग व माइक मीटिंग में उदय पाल, शुभम सिंह, अभिलाष, विकास आनंद, शशिकांत, युगेश, चंदन सागर, राहुल यादव, आकांक्षा, मारुति मानव, राणा रोहित, राजेश, नागेन्द्र कुमार यादव, रणवीर सिंह यादव, अंकेश, आयुषी सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।