Allahabad RRB News : परीक्षा परिणाम व अनियमितताओ को लेकर प्रदर्शनकारी छात्रों पर हुई लाठी चार्ज के विरोध में नौजवान भारत सभा ने दिया ज्ञापन

Spread the love

  Allahabad RRB NEWS , क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए छात्र नौजवानो के हाथो में स्लोगन युक्त तख्ती लिए नारे लगाए लाठी नही रोजगार दो, पुलिस दमन बंद करो, छात्रो पर दर्ज सभी केस वापिस लो,सभी सरकारी भर्तियो में SC/ST/OBC आरक्षण लागू करो, छात्रो पर लाठी चलाने वाले दोषी पुलिस को जेल भेजो,लाठी चार्ज का आदेश देने वाले अधिकारी को सस्पेंड करो,सरकारी नौकरियों में भर्ती खोलो,पुलिस गुंडागर्दी पर रोक लगाओ,सरकारी पदों पर ठेकेदारी/कैजुअल प्रथा बंद करो, आरआरबी की पुरानी परीक्षा नियमावली लागू करो,आशा आंगनवाड़ी रसोइयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दो, मीटररीडर,कंप्यूटर आपरेटर,बस कंडक्टर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दो आदि।

Allahabad RRB News
Allahabad RRB News

Allahabad RRB News : आरआरबी ने दो चरणों में परीक्षा कराने की सूचना

Allahabad RRB News सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा आरएसएस व भाजपा की केंद्र की सरकार ने सत्ता में वापिसी के लिए अपने कार्यकाल के अंतिम समय में रेलवे की बैकंसी निकली और नार्मलाईजेशन के के नाम पर परीक्षा परिणाम में अनियमितताओं के साथ नम्बर दिया गया एव ग्रुप डी की सूचना में एकल परीक्षा कराने की सूचना थी लेकिन आरआरबी ने दो चरणों में परीक्षा कराने की सूचना देकर छात्रों को आंदोलित करने को मजबूर किया एव पुलिस ने प्रयागराज में निर्ममता के साथ छात्रों के लाज का दरवाजा तोड़कर बेरहमी से पिटाई की जो मानवता को शर्मसार करती है।
nbs protest against the lathi charge
NBS Protest
आंगनवाड़ी कार्यकर्ती – सहायिका,आशाकर्मी,रसोइया,रोजगार सेवक,पंचायत मित्र,कंप्यूटर आपरेटर, मीटर रीडर,सिटी बस कंडक्टर आदि को बेहद कम पेमेंट देकर सरकार काम करा रही है।
   सरकारी पद खाली है सरकारी नौकरियों में आरक्षण सख्ती से लागू नही किए जाते ।
सरकारी नौकरियों की परीक्षा कराकर नियुक्तियां नही की जाती नियुक्ति के लिए छात्र जब प्रदर्शन करते है तो नौकरी के बजाय उन पर लाठियां बरसाई जाती है।इसका जीता जागता उदाहरण प्रयागराज है।
 सभा के अंत में नौजवान भारत सभा के जिला संयोजक भीमलाल ने मुख्यमंत्री के नाम छह सूत्रीय ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी जसरा के गैर मौजूदगी में ग्रामीण अवर अभियंता राकेश सिंह को सौंपा इस मौके पर पवन यादव,जितेंद्र यादव,कमलाशंकर,रंजीत,लवलेश कोटार्य,संजय निषाद,अरविंद कुमार,बबलू भारतीय,शनि भारतीय आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *