Uttrakhand Sharmik News , भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड माइक्रोमैक्स के श्रमिकों ने कंपनी गेट युनियन कार्यालय में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला सहकर्मी रस्मी बिष्ट,पुजा चंद व रिहाना बी के हाथों से ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाया गया ।
Uttrakhand Sharmik News : श्रमिकों के सहयोग से ही जीत मिली
इस बीच श्रमिक प्रतिनिधि नंदन सिंह ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए बताया की श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु श्रमिकों को न्याय के लिए हर संभव प्रयास कर समाधान निकाल कर कंपनी को सुचारू करते हुए कंपनी व श्रमिको के भविष्य को नई बुलंदियों पर ले जाने के लिए काम किया जाएगा।
Unlawful retrenchment workers continue to struggle |
श्रमिको को संबोधित करते हुए छंटनी शुदा श्रमिकों को सहयोग करने के आरोपी में निष्कासन के शिकार युनियन अध्यक्ष सुरज बिष्ट ने विगत तीन वर्षों से, रुद्रपुर प्लांट को पुर्व की भांति सुचारू कर श्रमिकों को रोजगार हेतु जारी संघर्ष में श्रमिकों के योगदान के लिए धन्यवाद किया और कहा कि सभी श्रमिकों के सहयोग से ही जीत मिली।
श्रमिक प्रतिनिधि, युनियन महासचिव दीपक सनवाल ने कहा कि 27 दिसंबर 2018 को की गई गैरकानूनी छंटनी, ले-अॉफ और निष्कासन के शिकार श्रमिको की कार्यबहाली के लिए संगठन सभी प्रकार से संघर्षों को जारी रखेगा और समाधान हेतु हर संभव प्रयास करेगा।
आज सामिल साथियों में सुरज बोहरा, धर्मेंद्र कुमार, रविंद्र सिंह राणा, हेमंत चुफाल, राजेंद्र सिंह रावत, ठाकुर सिंह, लोकेश पाठक, ओम फुलारा, रवी फुलारा, नरेंद्र सिंह, भुपेंद्र सिंह आदि सामिल रहें।