नागपंचमी के मौके पर गुड़िया की पिटाई, वर्षो से चली आ रही परम्परा एव महिलाओ – बच्चियों के साथ हो रहे अत्याचार, रसोई गैस के बढ़ते दाम व कृषि के तीन काले कानूनों के विरुद्ध आज हर वर्ष की तरह प्रयागराज के घूरपुर , सेमरी, सड़वा और कौशांबी के उजिहिनी व जलालपुर गांवो में प्रगतिशील महिला संगठन ने रैली निकाली।
क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आयी महिलाओ, युवतियों व बच्चियों ने हाथो में सुसज्जित स्लोगन युक्त तख्तियां, झण्डे, बैनर लिए नारे लगाये, गुड़िया पीटना बंद करो, गुड़िया लड़ेगी, गुड़िया पढ़ेगी, गुड़िया पर अत्याचार बंद करो, गुड़िया के साथ बलात्कार बंद करो, गुड़िया को जलाना बन्द करो, बलात्कारियों की रक्षा बंद करो, दिल्ली की गुड़िया के बलात्कारियों, हत्यारों को सजा दो, दहेज प्रथा पर रोक लगाओ, मनरेगा मजदूरी 500 लागू करो, मनरेगा में 200 दिन काम दो, बराबर काम बराबर दाम देना होगा,पितृसता मुर्दाबाद, मनुवाद मुर्दाबाद, खेती के तीन काले कानून रद्द करो, एम एस पी पर कानून बनाओ, महंगी बिजली का कानून वापस लो, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दाम आधे करो,अन्न दिवस मनाकर राशन कार्ड कटौती करना बंद करो तथा 24 जून 2019 का बोट रोकने का आदेश वापस लो, आदि।
सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा योगी – मोदी सरकार ने महिलाओ के सम्मान में उज्जवला योजना के अंतर्गत फ्री सिलेण्डर वितरित किए लेकिन गैस का दाम बढ़ाकर महिलाओ का खाना ही छीन लिया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर गुड़ियों के साथ लगातार बलात्कार कर हत्याएं जारी है सरकार द्वारा बलात्कारियों की रक्षा जारी है।
इन कार्यक्रमों का नेतृत्व किरण देवी, गुंजा,गुड़िया,श्यामवती,रागिनी निषाद, चद्रावती,उषा , सुनीता, पुष्पा, फूलकली, सुषमा, शांति, रूबी शीला निषाद,आदि महिलाओं ने की।