बिलिकस बानो रेप कान्ड व इंद्रा मेघवाल की हत्या विषय पर विचार गोष्ठी , संघर्ष खड़ा करने की अपील

Spread the love

Uttar Pradesh, “बिलिकस बानो रेप कान्ड व न्यजयपालिका का दोहरा चरित्र” तथा “इंद्रा मेघवाल की

हत्या व बढता दलित उत्पीड़न” – “मनुवादी अपराधियों को बढ़ावा” विषय पर  बीकर गांव में आयोजित विचार गोष्ठी मे प्रवेश करते हुए का. सुरेश ने आरएसएस द्वारा मनुवादी सिद्धांत के कठोर रूप से पालन कराने की निंदा की और बताया कि मनुवाद, लोगों की गैर बराबरी पैदाइश और गैर बराबर अधिकारों की वकालत करता है। वे  इसी सिद्धांत को अपराध का आधार मानते हैं और इसी की सिफारिशों के अनुसार समाज में दंड प्रक्रिया लागू करना चाहते हैं।

का. मुन्ना राही ने गीत के माध्यम कौआ और हंस का उपमा देकर मनुवादीयो को खूब उधेड़े ।
का. भीम लाल ने कहा कि मनु वादीयो विद्या के मंदिर दलित बच्चे को पीट पीट के हत्य कर दिया। कचरी पावर प्लांट आंदोलन के नेता डा. राजबहादुर पटेल ने कहा जिस दिन मजदूर किसान लडना शुरू कर देगे, उस दिन मनुवादी विचार खत्म हो जाएगा।
एडवोकेट साहेब लाल निषद ने कानूनी प्रक्रिया पर प्रकाश डाला और बताया कि न्ययालयो मे भी काफी भेद भाव है।
अंत में का. आशाष ने निम्न नारों पर गांव गांव में संघर्ष खड़ा करने की अपील की।
बलात्कारियों का हौसला बढाना बंद करो।
यौन उत्पीड़न पीड़िताओं को सुरक्षा दो।
मनुवाद का नाश करेंगे।
संघ व भाजपा का दलित विरोधी अहंकार मुर्दाबाद।
पितृसत्ता का नाश करेंगे।
छुआछूत का नाश करेंगे।
महिला उत्पीड़न में सजा सुनिश्चित करो।
दलित उत्पीड़न में सजा सुनिश्चित करो।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *