Delhi Yamuna Flood ,दिल्ली में यमुना नदी पूरे उफ़ान पर हैं, यमुना नदी के जल स्तर ने 45 साल पूराने अपने रिकार्ड को तोड़ दिया है। 1978 में यमुना का जलस्तर 207.49 मीटर पहुँचा था, लेकिन अभी यमुना का जलस्तर 207.55 मीटर पहुंच गया हैं।
Table of Contents
यमुना का पानी लोगों के घरों में घुस चुका है, जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, रिहायसी इलाक़ों में यमुना का पानी लोगों के आधे आधे घरों को डूबा चुका है और रास्ते बंद हो चुके है। NDRF की टीमें बचाव कार्यों में लगी हुई है जोकी लोगों के बाहर निकलने का कार्य कर रही है।
Delhi Yamuna Flood राहत कार्य जारी
NDRF इंस्पेक्टर विक्की में बताया की, ” हमने राहत कार्य शुरू कर दिया है, 3 नावें बचाव कार्य में लगी हुई है जोकि लोगों को बाहर निकल कर ला रही है। हमारी 24 लोगों की टीम लगातार बचाव कार्य में लगी हुई है।”
फ़रीदाबाद के बसंतपुर इलाक़े में लोग घरों की छत पर बैठे है क्योंकि घरों में पानी भर चुका है। लोगों का कहना है कि उनका सारा सामान पानी में भीग चुका है ,उनके पास खाने के लिए भी कुछ नही है। सरकार डूब क्षेत्र बोल कर हमारी कोई मदद नही कर रही है, हमें ऐसे ही मरने के लिए छोड़ दिया गया है।
जैतपुर के सर्वोदय विधालय में राहत शिविर बनाया गया है जहाँ लोगों के रहने की व्यवस्था की गयी है। लोग जो भी सामान अपने घरों से निकाल सकते थे उसे लेकर यहाँ पर आ गये है। लोगों का कहना है यहाँ पर सुबह से अभी तक खाने पीने की कोई व्यवस्था नही की गयी है, हमारे घरों का सारा सामान डूब चुका है।
यह भी पढ़े : Rath Yatra Mela Varanasi प्रसिद्ध 2 दिवसीय रथयात्रा मेला शुरू
जैतपुर वार्ड से पार्षद श्रीचंद वोहरा ने कहा कि, ” 70 प्रतिशत लोग बाहर आ गये है, सुबह जो लोग नौकरियों पर चले गये थे उनका सामान रह गया था इसलिए कुछ लोग अभी भी वहाँ पर रुके हुए है। बदरपुर से भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूडी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाए है कि सरकार द्वारा खाने पानी की कोई व्यवस्था नही की गयी है, जिससे लोग बीमार भी हो गये है।