75 वर्ष से विलुप्त चीता Cheetahs, फिर से आ रहा है कैसे ?

Spread the love

Madhya Pradesh, देश से चीता Cheetahs 75 साल पहले समाप्त हो गये थे, अब इसे अफ्रीका (Africa) के देश नामीबिया (Namibia) से भारत लाया जा रहा हैं। भारत के प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर चीता को मध्यप्रदेश में छोड़ा जाएगा।

Cheetahs , Namibia ,
Cheetahs इस ख़ास विमान से से आएंगे India

Is Cheetah still alive?

75 वर्ष पहले अंतिम तीन चीता (Cheetah Animal) का शिकार कोरिया रियासत के राजा रामानुज प्रताप सिंह देव ने सालका, बैकुंठपुर के जंगलों में किया था। उसके बाद भारत से यह प्रजाति समाप्त हो गयी थी , लेकिन अफ्रीका के जंगलों में अभी भी चीता पाया जाता हैं।लेकिन भारत से चीता 1947 में ही समाप्त हो गये थे, लेकिन लोग तेंदुआ (Leopard) को ही चीता (Cheetah vs Leopard) मानते हैं।

यह भी देखें : पंजाब के संगरूर में ग्रामीण व खेत मजदूरों का विशाल प्रदर्शन

अफ्रीका से भारत लाए जा रहे है 8 चीता Cheetahs

अफ्रीकी (Africa) देश नामीबिया (Namibia) से 8 चीता (Cheetahs) भारत लाये जा रहे हैं। यह चीता नामीबिया से विशेष विमान के द्वारा भारत लाये जाएंगे, इसके बाद इन्हें मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में छोड़ा जाएगा। इन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi’s Birthday) अपने जन्मदिन 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park Madhya Pradesh) में छोड़ेंगे। इन्हें पहले 30 दिन क्वारंटाइन (Quarantine) किया जाएगा , उसके बाद उन्हें जंगल मे छोड़ा जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *