प्रयागराज, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के नेतृत्व में करछना तहसील के कुल्हरिया गांव में सभा हुई, जिसमें दर्जनों गांवो से आये किसानों, मजदूरों व नौजवानों ने भागीदारी की ।
सभा की शुरुआत AIKMS के प्रदेश सचिव कामरेड हीरालाल द्वारा गोष्ठी के विषय परिचय एवं किसान आन्दोलन में आज की जरूरत पर बल दिया, इलाहाबाद अध्यक्ष राम कैलाश कुशवाहा ने कृषि में लागत के बढ़ते दाम, फसल के गिरते दाम किसानो की बढ़ती कर्जदारी और सरकार की कारपोरेट परस्त नीतियों पर हमला करते हुए गाँव गाँव चौपाल आयोजित कर आन्दोलन तेज करने को कहा।
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव आशीष मित्तल ने खेती के तीनो काले कानूनो को स्पष्ट करते हुए कहा कि कारपोरेट को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार खेती के पूरे ढाचे को देशी विदेशी पूंजीपतियों के हवाले करने के लिए कानूनी अधिकार दे रही है। जिसे रद्द कराने को लेकर किसान हर कुर्बानी देने को तैयार है।
सभा को किसान नेता रामराज पटेल, AIKMS जिला सचिव राजकुमार पथिक ने सम्बोधित किया , अध्यक्षता वयोवृद्ध पूर्व ग्राम प्रधान श्री विश्राम सिंह ने किया।