Gautam Buddha University Noida Protest : सफाई कर्मचारियों को कोरोना मे नौकरी से निकाला

Spread the love

Gautam Buddha University Noida Protest ,ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 165 सफाईकर्मियों को नौकरी से निकाल दिया है। ये सफाई कर्मचारी 15 जून को बाहर किये गए थे तभी से ये सफाईकर्मी विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर रहे है।

 

Gautam Buddha University Noida Protest

पिछले 10 साल से गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में ये सफाईकर्मी काम कर रहे है। विश्वविद्यालय प्रशासन टेंडर दे कर कंपनियों से सफाई का कार्य कराता है,टेंडर लेने वाली कंपनियां बदलती रही है लेकिन जो भी कम्पनी आती है वह काम कर रहे सफाईकर्मियों से अपने काम को जारी रखती है,अभी इन सफाईकर्मियों को मात्र 8,300 रुपये मासिक दिए जा रहे थे।

 

Gautam Buddha University Noida Protest : कोरोना महामारी में काम किया


इन सफाईकर्मी ने कोरोना महामारी में लॉकडाउन में लगातार अपनी जान हथेली पर रख कर गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में काम किया, लेकिन गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कोरोना का फायदा उठाते हुए 165 सफाईकर्मी को बिना कोई पूर्व सूचना के 15 जून को नौकरी (Gautam Buddha University Noida Protest) से निकाल दिया।

protests by cleaners in noida up, safai karmiyo dwara virodh pradrshn
सफाईकर्मी के कोरोना काल के कार्ड

 इन 165 सफाईकर्मियों को 15 जून को विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि आपकी कंपनी का टेंडर समाप्त हो गया है इसलिए आप अब यहाँ काम नही कर सकते जबकि कुछ सफाईकर्मियों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने  काम पर रख लिया जो अभी मजबूरी मे ज्यादा काम कर रहे है।


  इसके साथ-साथ इन सफाईकर्मियों को पिछले डेढ़ माह का वेतन भी नही दिया गया है। ये सफाईकर्मी 15 जून से ही तेज़ धूप में गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के गेट पर धरना (Gautam Buddha University Noida Protest) दे रहे है। इन सफाईकर्मियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी है।


 सफाईकर्मी राहुल ने बताया कि, हम 15 जून से अपनी नौकरी व वेतन के लिए विश्वविद्यालय के गेट पर बैठे (Gautam Buddha University Noida Protest) हुए है ,हमने विश्वविद्यालय के कार्यवाहक  रजिस्ट्रार एस एन तिवारी और कुलपति भगवती प्रसाद शर्मा से वार्ता करने  का प्रयास किया लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी बात सुनने के लिए तैयार ही नही है उल्टा हमारे प्रतिनिधिमंडल के साथ रजिस्ट्रार एस एन तिवारी ने अभद्रता की।

protests by cleaners in noida up, safai karmiyo dwara virodh pradrshn
सफाईकर्मियों द्वारा मानवाधिकार आयोग को भेजा गया पत्र

 सफाईकर्मी संजय ने बताया कि हम इस तेज धूप में अपनी रोजी रोटी के लिए विश्वविद्यालय के गेट पर बैठे (Gautam Buddha University Noida Protest) हुए है जिसमे हमारे महिला व पुरुष सभी 165 सफाईकर्मी उपस्थित रहते है,गर्मी के कारण हमारे कुछ साथी बीमार भी पड़ गए है लेकिन शासन-प्रशासन कोई हमारी बात नही सुन रहा है। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी बार-बार ये बोल रहे है कि किसी को नौकरी से नही निकाला जाएगा और सभी को वेतन दिया जाएगा लेकिन हमारे साथ इस कोरोना काल मे यह अन्याय किया जा रहा है। हमने लॉक डाउन में लगातार संघर्ष करते हुए विश्वविद्यालय में काम किया लेकिन हमें अब नौकरी से निकाल दिया गया।

protests by cleaners in noida up, safai karmiyo dwara virodh pradrshn
सफाईकर्मियों द्वारा जिलाधिकारी को भेजा गया पत्र

 सफाईकर्मी सुरेंद्र ने कहा कि जब तक हमे नौकरी पर वापस नही लिया जाता और हमारा बकाया वेतन नही दिया जाता हम गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के गेट पर विरोध-प्रदर्शन करते रहेंगे।
  यूनिवर्सिटी के कुलपति बीपी शर्मा ने बताया की कंपनी का टेंडर समाप्त हो गया है और वर्तमान में टेंडर की प्रक्रिया नही हो पा रही है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *