अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा महासचिव डॉ आशीष मित्तल, कीर्ति किसान यूनियन प्रेस सचिव जितेंद्र शीना व एआईआईएमएस के दर्जनों कारर्यकर्ताओं ने आज करनाल की मिनी सेक्रेटेरिएट पर किसानों के चल रहे धरने मे भाग लेकर उनका समर्थन किया।
एसकएम के नेतृत्व में करनाल के किसान एसडीएम आयुष सिन्हा को सस्पेंड कराने और उन पर धारा 302 के तहत एफ आई आर दर्ज कराने तथा पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग पर लड़ रहे हैं।
एसडीएम सिन्हा ने मुख्यमंत्री का विरोध कर रहे किसानों के सर फोड़ने का आदेश पुलिस को दिया था जिस के परिणाम स्वरूप सुशील काजल शहीद हो गए थे।
एआईकेएमएस ने सरकार द्वारा इन मांगों को ना मानने की कड़ी निंदा की है और देशभर में इस सवाल पर किसानों का आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।