Kisan Andolan Greater Noida Day 67 : रालोद जिलाध्यक्ष जल्द जयंत चौधरी को बुलाएंगे धरने में

Spread the love

Kisan Andolan Greater Noida , किसान सभा के नेतृत्व में रात दिन के धरने के 67 वें दिन धरने की अध्यक्षता ब्रह्म सिंह नेताजी लुकसर ने की, संचालन अजयपाल भाटी ने किया। धरने को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फकीरचंद नागर, कांग्रेस नेता अजय चौधरी और लोक दल के जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी एवं जय जवान जय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील फौजी ने संबोधित किया ।

Kisan Andolan Greater Noida , Kisan Andolan
Kisan Andolan Greater Noida : प्राधिकरण पर धरनारत किसान

कांग्रेस नेता अजय चौधरी ने धरने को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि धरने की मांगो एवं पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को कांग्रेस पार्टी अपने विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के माध्यम से लोकसभा में उठाएगी।

सुनील फौजी ने धरने को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि जय जवान जय किसान मोर्चा कंधे से कंधा मिलाकर किसान सभा के साथ है, पुलिस ने पल्ला डीएमआईसी से प्रभावित किसानों को प्राधिकरण के विरुद्ध चल रहे धरने में आने से रोकने की कोशिश की, यह लोकतंत्र के उसूलों का उल्लंघन है शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में नागरिकों को आने से रोकना संविधान की धारा 19 का उल्लंघन है हम पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा करते हैं और पुलिस की इस कार्रवाई के विरुद्ध हाई कोर्ट जाने का कार्य करेंगे, जरूरत पड़ी तो उस दरोगा और उस थाने का भी हम घेराव करेंगे जिसने यह काम किया है। किसानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता जो अधिकारी ऐसा कार्य करेगा उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।

Kisan Andolan Greater Noida किसान सभा ने पुलिस कार्यवाही की निंदा की

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की और पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस को कानून व संविधान का सम्मान करना चाहिए पूर्व में भी जिस अधिकारी ने धरनारत किसानों की गिरफ्तारी और लाठीचार्ज किया था उल्लंघन किया था उसे अपने पद से हाथ धोना पड़ा है, जो पुलिसकर्मी ऐसा कर रहे हैं उन्हें हम अंतिम चेतावनी देते हैं अन्यथा उन्हें अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

किसान सभा के जिला सचिव मनोज प्रधान में ऐलान किया कि पूरे क्षेत्र के किसान एक हैं मुद्दों को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता, मुद्दे हल होने पर ही Kisan Andolan Greater Noida धरना और आंदोलन खत्म होगा। किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा की लड़ाई आर-पार के मकसद से हैं जो सीईओ किसानों की बात नहीं सुनती थी उसे आंदोलन के कारण अपने पद से हाथ धोना पड़ा है, नए सीईओ बेहतर बताए जा रहे हैं उनके सामने चुनौती है कि वह किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें।

Kisan Andolan Greater Noida , Kisan Andolan, Greater Noida
Kisan Andolan Greater Noida : धरने में बड़ी संख्या में महिलाएँ उपस्थित

किसान सभा के नेता राम सिंह नागर ने कहा सभी 48 गांव नोएडा डीएमआईसी और यमुना के गांव सभी के बीच एकता की मुहिम चलाई जा रही है, सभी संगठनों को एक किया जा रहा है सुनील फौजी को संगठनों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए संयोजक बनाया गया है, बुधवार में सभी संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें Kisan Andolan Greater Noida आंदोलन को बड़ा रूप देने के वास्ते से एक रणनीति बनाई जाएगी।

यह भी देखें : Chandra Shekhar Azad Birth Anniversary : आजाद का जन्म दिवस मनाया, बढ़ रहे दलित व महिला उत्पीड़न के विरोध का संकल्प

आजाद समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और लोकदल के राष्ट्रीय नेताओं को Kisan Andolan Greater Noida धरने में लाने की योजना बनाई जा रही है, बड़ी गोलबंदी की तैयारी है किसानों की समस्याएं लंबित रही तो उत्तर प्रदेश सरकार के लिए राजनैतिक मुश्किल खड़ी हो सकती है इसलिए प्राधिकरण और सरकार को तुरंत किसानों की समस्याओं को हल करना चाहिए।

Kisan Andolan Greater Noida धरने को निरंकार प्रधान, हरेंद्र खारी, डॉक्टर जगदीश, रंगीलाल भाटी, मनवीर भाटी लुहारली, भीम सिंह नागर, जोगिंदरी, तिलक देवी अमित नागर, आकाश नागर, ज्ञानचंद बसोया, पवन, सतपाल खारी, मनोज भाटी, मोहित भाटी, विनोद सरपंच, अजब सिंह नेताजी, यतेंद्र मैनेजर, प्रशांत भाटी, अमित भाटी, शशांक भाटी, प्रीतम नागर, लाला नागर ने संबोधित किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *