Kisan Andolan Lakhimpur Update : जेल में बंद किसानों से मिले किसान नेता, कल जिलाधिकारी कार्यालय तक होगा विरोध

Spread the love

Kisan Andolan Lakhimpur , तिकुनिया में शहीद किसानों को न्याय दिलाने के लिए लखीमपुर में दूसरे दिन

भी किसानों का महापडाव जारी रहा। महापड़ाव में किसानों की संख्या कल से भी ज्यादा बढ गई। महापड़ाव के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा  टीम ने झूठे केसों में जेल में बंद किसानों से मुलाकात की। 

Kisan Andolan Update
Kisan Andolan Lakhimpur Uttar Pradesh
 महापड़ाव के दबाब में प्रशासन ने पहली बार संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को जेल में बंद किसानों से मिलने की अनुमति दी। जेल में झूठे केसों में बंद इन किसानों का हौंसला बुलन्द रहा। जेल में किसानों से मुलाकात करने वाली टीम में राकेश टिकैत, डा दर्शन पाल, जोगेन्द्र सिंह उगराहा, मंजीत राय, सुरेश कोथ, डा आशीष मित्तल तजिन्दर सिंह विर्क रणजीत सिंह राजू ऋचा सिंह गुरअमनीत सिंह मांगट शामिल रहे। 
  महापड़ाव के मंच पर शहीद किसानों के परिवारीजनों एवं घायल किसानों का हरा साफा भेंटकर सम्मानित किया।
   देर शाम महापड़ाव में शामिल किसान संगठनों के नेताओं की बैठक में निर्णय लिया कि राज्य सरकार से लखीमपुर किसान हत्या कांड के मामले में वादाखिलाफी आंदोलन तेज किया जाएगा। बैठक के दौरान प्रशासन से मांग की कि संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मुख्यमंत्री से इस संबंध में वार्ता निर्धारित करें। सभी किसान संगठनों के नेताओं ने सर्वसम्मति से तय किया कल 11 बजे के बाद जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकाला जाएगा। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *