विभिन्न गांवों से आए किसान अपने – अपने टैक्टरो पर तिरंगे व किसानी के झण्डे एव स्लोगन युक्त लिखी तख्ती टैक्टरो में लगाए हुए रामूवाला गणेश एकत्रित होकर टैक्टर रैली ठाकुर द्वारा होते हुए राममनोहर लोहिया पार्क समाप्त हुई। रैली के दौरान किसानो ने नारा लगाए, किसान मजदूर एकता जिन्दाबाद, *खेती के तीनों काले कानून रद्द करो* , *एमएसपी को कानून बनाओ* ,फसल हमारी भाव तुम्हारा नहीं चलेगा, खेती किसानी में कम्पनी राज नहीं चलेगा, ठेका खेती नहीं चलेगी, किसान विरोधी कारपोरेट पक्षधर नीतियां नहीं चलेगी, मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, जो हिटलर की चाल चलेगा वो हिटलर की मौत मरेगा, हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, किसान आंदोलन पर दमन मुर्दाबाद ,गिरफ्तार किसानो को रिहा करो, किसान नेताओ पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लो, वीर शहीदों का बलिदान, याद करेगा मजदूर किसान, शहीदों तुम्हारी सोच पर पहरा देगे ठोककर आदि।
Kisan Mazdoor Azaadi Sangraam Diwas : किसानों व मजदूरों ने निकाली ट्रैक्टर रैली
सयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर मुरादाबाद के किसानो व मजदूरों ने अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा, भारतीय किसान यूनियन व अन्य के बैनर तले रामूवाला गणेश से ठाकुरद्वारा तक टैक्टर रैली निकाल किसान मजदूर आजादी संग्राम दिवस मनाया। कुल करीब 100 ट्रैक्टर पर 400 नौजवान किसानो ने भाग लिया।
रैली के दौरान रास्ते में ही राष्ट्रपति के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी ठाकुरद्वारा श्री परमानन्द को सौंपा। रैली के अन्त में टैक्टरो को रोककर सभा की। सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा मोदी सत्ता में आने से पहले चुनावी वादा किया कि हम सत्ता में आयेगे तो किसानो की आय दूनी करेगे लेकिन किसानो की फसल एमएसपी पर नही खरीदी। किसानो की अगली फसल की लागत व कर्जो के भुगतान के लिए किसान अपनी फसल को औने – पौने दाम में बेचने को मजबूर हुए।
मोदी सरकार खेती का संकट हल करने के बजाय कोविड के आड़ में कृषि के तीन काले कानून लाकर भारत की पूरी खेती, मण्डी व बाजार को कारपोरेट के हवाले करना चाहती है, जो भारत के किसानो को मंजूर नही है। काले कानून की वापिसी तक किसानो का संघर्ष जारी रहेगा।
इस मौके पर का0 भीमलाल, प्रीतम सिंह, वीर सिंह, नरेश सिंह,अर्जुन सिंह, विवेक चौधरी, जबरसिंह, अहसान, अनीस, अली, तेजपाल, हर्ष रूप सिंह, मदन सिंह सैनी, जगदीश पांडे, सुखविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, गुरदेव सिंह, गुरनाम सिंह, महेंद्र जीत सिंह, भजन सिंह, जसवंत सिंह, जोगिंदर सिंह, उपस्थित रहे।