Uttar Pradesh Kisan Mazdoor Sabha , अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के नेतृत्व में बारा तहसील, प्रयागराज पर प्रदर्शन कर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया।
Table of Contents
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा Kisan Mazdoor Sabha की मांगे
इसमे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने, किसानों व मजदूरों पर दर्ज सभी फर्जी केस वापस लेने, राशन में सभी लाभार्थियों को अनुशासित ढंग से मुफ्त राशन तथा उसमें दाल, तेल, चीनी देने, मनरेगा के पेमेंट नियमित कराने,
यह भी देखें : पंजाब के संगरूर में ग्रामीण व खेत मजदूरों का विशाल प्रदर्शन
मजदूरी ₹500 रोज करने, साल में 200 दिन काम अनिवार्य करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य सी 2 + 50 फीसदी अमल करने, खेती की लागत सामग्री के दाम घटाने, ₹10000 महीना सभी वृद्धों को पेंशन देने, आदि मांगों पर जोर दिया गया और इन मांगों के हल नही होने पर आंदोलन करने की घोषणा की गई।