Migrant Labour |
Migrant Labour, हम सब मजदूर सुधीर पावर लिमिटेड सिलवासा के वर्कर है।
लाक डाउन के बाद से हम लोगो का काम बन्द पड़ा है।
कम्पनी ने हम लोगों को खाने या कमरे का किराया के लिए कोई आर्थिक सायायता नहीं की।
ठेकेदार प्रदीप शर्मा फोन नहीं उठा रहा है।
गुजरात सरकार हम मजदूरों को खाने के लिए कोई सहयोग नहीं कर रही है।
मकान मालिक को किराया हम लोग (Migrant Labour) नहीं दे पा रहे है तो मकान मालिक अपना कमरा खाली करा रहा है।खाली न करने पर कमरे कि बिजली काट दी है भयंकर गर्मी में बिना बिजली का रह पना मुश्किल है खाली पेट।
Migrant Labour उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मजदूरों को वापिस बुलाएं
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मीडिया में कहा था कि हम अपने मजदूरों को वापिस बुलाएंगे हम सब के चेहरे पर खुशी की चमक आयी।
जब हम सब अथाल चौकी पर गए,बताए कि यूपी सरकार हम लोगो को बुला रही है हम सब अपने यूपी जाना चाहते है। तो चौकी इंचार्ज डाट कर कहा ये सब अफवाह है,
यूपी सरकार झूठ बोल रही है किसी को नहीं बुला रही है सब कोई अपने अपने रूम पर जाओ।
बाहर मत निकलना नहीं तो केस लिखकर जेल में डाल दूगा।
अपने प्रदेश वापिसी के लिए सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर फोन नहीं लगता अगर दो दिन में लग भी जाता है तो हम सब अपनी पीड़ा बताते है कि हम अपने यूपी आना चाहते है तो बात सुनने की जगह फोन काट दिया जाता है।
इस सिलवासा इलाके में 12-14 हजार प्रवासी मजदूर (Migrant Labour) है,सब के साथ ऐसा ही बर्ताव हो रहा है।
हमारी मदद के लिए 7732898750 संपर्क करने की कृपा करे।
अजय विश्वकर्मा
राजू विश्वकर्मा
उमाकांत विश्वकर्मा
प्रमोद बिंद
ग्राम – रेरा,थाना – घूरपुर, तहसील – बारा,जिला – प्रयागराज
हम सब अपने गांव रेरा के प्रधान से बात किए तो बोले यहा से कुछ नहीं होगा जो होना है वहीं सिलवासा से ही होगा।