Noida : करंट लगने से मजदूर की मौत,परिवार की मदद की माँग कर रहे मजदूरों को जेल

Spread the love

नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ATS बिल्डर की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे एक मजदूर की बिजली का करंट लगने के कारण मौत हो गयी। जिसके बाद मजदूरों ने मृतक मजदूर साथी के परिवार की मदद की माँग की , इनमें से अगुआ मजदूरों को तोड़फोड़ करने के लिये जेल भेज दिया गया।

 

मृतक मजदूर तरुण वासु पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला था, उनकी उम्र मात्र 19 वर्ष की थी। अभी 2 माह पहले वह प0 बंगाल से नोएडा आया था,यहाँ पर पहले से काम कर रहे मालदा के मजदूरों के साथ ATS में काम कर रहा था। तरुण के साथ काम करने वाले दूसरे मजदूरों ने बताया कि रोजाना की तरह 9 अगस्त को हम सब काम कर रहे थे, शाम के लगभग 4 बजे तरुण जब एक मशीन का तार समेत रहा था तो वो बिजली का करंट लगने के कारण गिर गया, दूसरे मजदूरों ने बिजली के तार को हटाया व तरुण को देखा व इनकी खबर सेफ्टी ऑफिसर आजाद को दी।
  सेफ्टी ऑफिसर आज़ाद ने बताया कि हमें पता चला कि मजदूर को बिजली को करंट लग गया है, हमने CPR दिया और तुरन्त मजदूर को पास के अस्पताल आरोग्य हॉस्पिटल भेजा, जहाँ पर डॉक्टरों ने मजदूर तरुण को मृत घोषित कर दिया।

 मालदा के मजदूरों के मुंशी अनूप मंडल जो खुद मालदा प0 बंगाल का रहने वाला है,ने बताया कि डॉक्टरों ने हमे बताया कि तरुण की मौत हो चुकी है तो हमने इस घटना के बारे में उसके परिवार को सूचित किया। उसके बाद पुलिस मृतक मजदूर की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिये ले गयी।

 अनुप मंडल में बताया कि अगले दिन 10 अगस्त को ATS मैनेजमेंट ने मृतक तरुण के परिवार को 4.50 लाख का चैक ,50 हजार कैश व मृतक की बॉडी को उसके घर प0 बंगाल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की और पोस्टमार्टम के बाद वो लोग अपने घर मालदा प0 बंगाल लौट गये। लेकिन दूसरे मजदूर ATS में हंगामा करने लगे,उन्होंने तोड़फोड़ की और कंपनी का करोड़ों का नुकसान कर दिया।

 मृतक मजदूर तरुण के साथ काम करने वाले मालदा के एक मजदूर चंदन ने बताया कि अगले दिन 10 अगस्त को मजदूरों ने कंपनी मैनेजमेंट से पूछा कि मृतक मजदूर की बॉडी कब तक आएगी, तो बताया गया कि 11 बजे पोस्टमार्टम होगा उसके बाद पता चलेगा। मजदूरों ने मांग की, कि मृतक मजदूर की बॉडी को यहाँ पर लाया जाये तथा उसके परिवार को 15 लाख की आर्थिक मदद दी जाये, मजदूर शाम तक बैठे रहे। पुलिस की जीप आने पर 5 बजे के बाद कंपनी की तरफ से बताया गया कि मृतक के परिवार की सभी माँगो को पूरा कर,मृतक की बॉडी को उसके परिवार के साथ प0 बंगाल भेज दिया गया है। इससे मजदूर आक्रोशित हो गये और ATS के ऑफिस में घुस गए व उन्होंने पुलिस को भी खदेड़ दीया। इसके बाद रात में 12 बजे पुलिस बड़ी संख्या में आई और मजदूरों की झुग्गियों में घुस के मजदूरों को मारा-पीटा व बहुत से मजदूरों को उठा कर ले गयी। जिनमें से 25-30 को जेल भेज दिया, जेल जाने वालों में बहुत से ऐसे मजदूर है जो घटना के समय वहाँ पर उपस्थित भी नही थे।

 इस घटना के बाद से बहुत से मजदूर वापस अपने घर लौट गये है,जो मजदूर अभी वहाँ पर है उनको भी काम पर नही लिया जा रहा है,इसके बारे में पूछने पर ATS मैनेजमेंट ने बताया कि,मजदूरों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है इसलिये अभी काम रोक दिया गया है,जिन मजदूरों का वेरिफिकेशन हो जाएगा उनको काम पर रख लिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *