वाराणसी, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में उजाड़े गए दर्जनों पीड़ित ठेला पटरी व्यावसायी क्षेत्र के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय राजातालाब पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम अपना पत्रक एसडीएम (प्रशिक्षु) मीनाक्षी पांडेय को सौंपा। पीड़ितों का कहना है कि वो पुलिस और अपने गांव की रसूखदार दबंग महिला से परेशान हो चुके है, जिस वजह से वो ऐसा कदम उठाने को मजबूर है।
मामला मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव का है, जहां पीड़ित व्यवसायी रहते है और गांव के पास ही ज्ञानपुर प्रखंड नहर के किनारे ठेला लगाकर जीविकार्जन करते हैं। पीड़ितों ने राष्ट्रपति के नाम का पत्रक लिखा। अपनी अपील में लिखा कि हम विगत कई वर्षों से उक्त नहर के किनारे ठेला लगाकर जीविकोपार्जन करते हैं। गांव की रसूखदार दबंग महिला हमारे साथ आये दिन गाली-गलौज करती रहती हैं और ठेला हटाने को महिला के झूठी शिकायत पर हमारे ठेले को स्थानीय प्रशासन हटा देता, काफी दिनों तक उक्त महिला के प्रताड़ना और अत्याचार सहते रहे। आखिर तंग आकर अपनी दुकानें वहां से हटा कर लगा रहे हैं।
पीड़ितों ने आगे लिखा कि पुलिस वाले महिला के शह पर यहां भी उसे परेशान कर रहे हैं। पीड़ितों ने कहा कि हमें महिला द्वारा झूठे मामले में फसाकर जेल भिजवाने की धमकी भी देती हैं। ऐसी स्थिति में हमारे पास मरने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है। जिसके बाद हम लोगो ने यह फैसला किया हैं, जिसके लिए पीड़ितों ने राष्ट्रपति से सामूहिक आत्मदाह करने की पत्रक दिया है।