दिनांक:-21-08-2021 को इन्टरार्क मजदूर संगठन सिडकुल पंतनगर का धरना कंपनी गेट पर छठवें दिन भी जारी रहा।कंपनी में मजदूरों ने अपने यूनियन के तरफ से मांगपत्र लगा रखा है किंतु प्रबंधक मजदूरों की मांग पत्र पर वार्ता नहीं कर रहा है और मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है।जिससे मजदूरों को विवश होकर धरना देना पड़ रहा है।
प्रबंधकों का मांग पत्र पर अड़ियल रुख जारी है।प्रबंधक मजदूरों और यूनियन से द्वेष भावना रखते हुए कार्य कर रहा है।धरना को संबोधित करते हुए यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि कंपनी प्रबंधकों का यूनियन के मांग पत्र पर अड़ियल रुख जारी है।प्रबंधकों ने वर्ष 2020 के मांग पत्र पर एएलसी महोदय द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी एक भी बढ़त नहीं कि।वर्ष 2021 के मांग पत्र पर अभी तक वार्ता नहीं बुलाई इससे जाहिर होता है कि प्रबंधक यूनियन के प्रति द्वेष भावना रखता हैं और यूनियन तोड़ने की साजिश रच रहे हैं।प्रबंधक वर्ग ने अपना वेतन वृद्धि वर्ष 2021 में भी हर वर्ष की भांति बढ़ा लिया और मजदूरों को इस कमरतोड़ महंगाई में वेतन वृद्धि से वंचित कर दिया।
यदि यूनियन के मांग पत्र पर जल्द से जल्द सुनवाई करके समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो मजबूर होकर उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।
धरने को संबोधित करते हुए संगठन के प्रचार मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि कंपनी प्रबंधक हर साल अपना एलटीए बोनस ले लेता है और वेतन वृद्धि भी कर लेता है और गरीब मजदूरों को इससे वंचित कर देता है।प्रबंधकों का कहना है कि एलटीए बोनस पर प्रबंधकों का विशेष अधिकार है कि मजदूरों को देना है कि नहीं।जबकि एलटीए,बोनस मूलभूत सुविधाओं पर मजदूरों का हक बनता है।यदि मजदूरों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द न किया गया तो विवश होकर धरने को आंदोलन में बदलना पड़ेगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन व सेवायोजकों की होगी आज धरने को समर्थन देते हुए बजाज मोटर्स कर्मकार यूनियन के साथी अशोक यादव ,कांग्रेस पार्टि के कार्यकार्ता किशोर हवलदार, समाज सेवी सुब्रत कुमार विश्वास और अपनी टीम के साथ समर्थन दिया।धरने में उपस्थित अर्जुन, अरुण, कैलाश, इन्द्रपाल, राहुल,दीपक विसवास,श्रीराम,ललित, सौरभ,राकेश अन्य सैकड़ों मजदूर शामिल हुए और धरने को संबोधित किए।